Sunday , August 3 2025 10:43 AM
Home / Lifestyle / Onion Hair Care: बाल झड़ने से लेकर डैंड्रफ के खात्मे तक, बालों की हर समस्या का समाधान है ‘कांदा’

Onion Hair Care: बाल झड़ने से लेकर डैंड्रफ के खात्मे तक, बालों की हर समस्या का समाधान है ‘कांदा’


प्याज का रस आपके बालों से जुड़ी हर समस्या का एक आसान समाधान है (Onion Juice)। बस आपको पता होना चाहिए कि प्याज के रस में किस चीज को मिलाकर लगाने से आपके बालों को अधिक लाभ मिलेगा (Hair Care)।
प्याज का रस बालों की लंबाई बढ़ाने से लेकर उन्हें मोटा और घना बनाने तक हर समस्या का समाधान है। बालों से जुड़ी हर अलग समस्या को दूर करने के लिए प्याज के रस में एक अलग प्राकृतिक फूड को मिलाना होता है। ऐसा फूड जिसका सेवन हम भी करते हैं और जिन्हें बालों पर लगाना पूरी तरह सुरक्षित होता है (Hair Thickness Onion Juice)।
आज हम आपको बालों से जुड़ी लगभग हर समस्या का एक घरेलू समाधान दे रहे हैं। जिसे आप प्याज का रस उपयोग करके आसानी से दूर कर सकते हैं। यहां जानें कि बाल झड़ने से रोकने हैं तो प्याज के रस में क्या मिलाकर लगाएं और यदि बालों से डैंड्रफ की छुट्टी करनी है तो प्याज के रस में क्या मिलाएं। ऐसी हर समस्या का समाधान और आसान उपाय यहां बताया गया है (Hair Growth Onion Juice)।
अंडे के साथ लगाएं प्याज का रस : अंडा प्रोटीन का भंडार होता है और प्याज सल्फर का। ये दोनों ही तत्व सुंदर, घने, काले और मजबूत बालों के लिए बहुत जरूरी होते हैं। यदि आपको हेयर मास्क के रूप में अंडे का उपयोग करने में कोई दिक्कत नहीं है तो आप सप्ताह में 1 से 2 बार अंडा और प्याज का रस मिक्स करके बालों में लगा सकती हैं।
यह तरीका आपके बालों को जल्दी लंबा करने में बहुत मददगार है। साथ ही बाल स्वस्थ, मोटे, घने और चमकदार भी बनेंगे। इस पैक को स्‍कैल्‍प पर लगाएं और शॉवर कैप पहन लें। फिर 30 मिनट के बाद शैंपू कर लें। पहली ही बार में आपको बालों की स्मूदनेस का अहसास होगा।
ऑलिव ऑइल और प्याज का रस : सिर में डैंड्रफ की समस्या बहुत अधिक हो और इसका तुरंत समाधान चाहिए तो ऑलिव ऑयल और प्याज के रस को मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें। यह मिश्रण रूसी से लड़ने में मदद करेगा। साथ ही पहली ही बार में आपके बालों में स्मूदनेस और शाइन बढ़ाने का काम करेगा। आपके बाल लंबे और घने हैं लेकिन इनमें वो हेल्दी शाइन नहीं है, जो आप चाहती हैं। तो प्याज का रस लगाने से आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है।
इसके लिए अपने बालों की लंबाई के हिसाब से प्याज का रस और जैतून का तेल बराबर मात्रा में लें और इनमें कुछ बूंदे नारियल ऑइल की मिला लें। इस मिश्रण से सप्ताह में दो बार 30 मिनट के लिए बालों पर अच्छी तरह लगाएं और फिर शैंपू कर लें।
बालों को स्वस्थ रखने के लिए : आपके बाल पूरी तरह स्वस्थ हैं और आप हमेशा इन्हें ऐसे ही बनाए रखना चाहती हैं। तब भी प्याज का रस आपके लिए बहुत उपयोग साबित हो सकता है। इसके लिए आप सप्ताह में कम से कम एक बार यहां बताई गई विधि से अपने बालों पर प्याज के रस का उपयोग जरूर करें।
कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल लें और इसमें बराबर मात्रा में प्याज का रस मिलाकर लगाएं। यह मिश्रण हेयर ग्रोथ में मदद करेगा और उन्‍हें घना, चमकदार और सिल्की बनाए रखेगा। आप इस मिश्रण को कॉटन की मदद से सीधे स्कैल्प पर लगाएं। इसके 20 से 25 मिनट बाद शैंपू कर सकती हैं।
बालों की चमक बढ़ाने के लिए : अपने बालों में नई चमक लाने और उन्हें घना बनाने के लिए आप प्‍याज के रस के साथ अदरक का रस मिलाएं और स्कैल्प पर लगाएं। यह बालों के झड़ने की समस्या को कम करता है और बालों की गुणवत्ता में भी सुधार करता है। प्याज के रस में प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। अदरक प्राकृतिक गुणों और मिनरल्स से भरपूर होता है। इससे नए बालों को उगने में मदद मिलती है और बालों का वॉल्यूम बढ़ता है।
डैंड्रफ हटाए बालों की लंबाई बढ़ाए : सिर में यदि लंबे समय तक डैंड्रफ की समस्या बनी रहे तो बाल कमजोर हो जाते हैं और फिर तेजी से झड़ने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि डैंड्रफ के कारण बालों को पर्याप्त मात्रा में पोषण नहीं मिल पाता। डैंड्रफ एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है, जो बालों को कमजोर और बेजान बनाता है। इस समस्या से बचने के लिए प्याज का रस बहुत अधिक सहायक होता है।
आप अपने बालों की लंबाई के अनुसार प्याज का रस लें। फिर इस प्याज के रस में 1 से 2 चम्मच शहद मिलाएं। तैयार मिश्रण को बालों की जड़ों यानी स्कैल्प पर लगाएं। ऐसा सप्ताह में 2 बार करने पर सिर से डैंड्रफ का खात्मा होगा और बालों की ग्रोथ जल्‍दी होगी।
बालों की मोटाई बढ़ाने के लिए : आपको बालों के झड़ने की समस्या नहीं है और आपके सिर पर बाल ठीक-ठाक हैं लेकिन बहुत पतले हैं। तो यह विधि आपको जरूर लाभ पहुंचाएगी। आप प्याज का रस और लहसुन का रस बराबर मात्रा में मिलाकर अपने बालों की जड़ों में लगाएं। इसे कम से कम 30 से 40 मिनट तक अपने सिर में लगाकर रखें और फिर शैंपू कर लें। कुछ ही सप्ताह में आपके बाल मोटे और घने हो जाएंगे।
सिर में प्याज और लहसुन का अर्क लगाने से तेज गंध आएगी। जो आमतौर पर शैंपू से भी एक बार में नहीं जाती है। इस गंध से बचने के दो तरीके हैं। पहला तरीका यह है कि बाल सूखने के बाद आप सिर में गुलाबजल लगा लें। हालांकि इससे गंध पूरी तरह गायब नहीं होगी बल्कि हल्की हो जाएगी। दूसरा तरीका यह है कि आप गीले बालों में ही बहुत अच्छी तरह सरसों का तेल लगाएं और फिर 30-40 मिनट बाद दोबारा शैंपू कर लें। इससे गंध दूर करने में सहायता मिलेगी।