Friday , March 14 2025 11:29 AM
Home / Off- Beat / अमेरिका में ऑनलाइन गेमर लड़की ने 5000 किमी दूर बैठे दोस्त की बचाई जान

अमेरिका में ऑनलाइन गेमर लड़की ने 5000 किमी दूर बैठे दोस्त की बचाई जान


अमेरिका में ऑनलाइन गेम खेल रही एक लड़की ने करीब 5000 किलोमीटर दूर बैठे अपने दोस्त की जान बचा ली। इंग्लैंड में बैठे 17 साल के लड़के की जान सिर्फ इसलिए बच गई, क्योंकि उसके साथ अमेरिका से ऑनलाइन गेम खेल रही दोस्त ने समय पर इमरजेंसी सेवा को उसके बारे में जानकारी दे दी। दरअसल, सोमवार को इंग्लैंड के विडनेस में रहने वाला ऐडान जैक्सन इस माह के शुरू में रात को अपने बेडरूम में ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रहा था।
उसके माता-पिता नीचे के कमरे में टेलीविजन देख रहे थे। उसके साथ दूसरी ओर अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली 20 साल की दिया लाथोरा थी। दिया ने अचानक महसूस किया कि जैक्सन कुछ बोल नहीं रहा है। जो कुछ वह सुन पा रही थी, उससे ऐसा लग रहा था कि जैक्सन को दौरा पड़ा है। उसने अपने दोस्त से पूछा कि क्या वह ठीक है, उसने कोई जवाब नहीं दिया। दिया ने तुरंत ही इंग्लैंड शहर का आपातकालीन नंबर तलाशना शुरू किया। उसे नॉन इमरजेंसी पुलिस का नंबर मिल गया। उसने खुद को संयत रखते हुए फोन उठाने वाले को बताया कि वह अमेरिका से बोल रही है और अपने दोस्त की मदद करना चाहती है।
इसके कुछ देर बाद ही इमरजेंसी पैरामेडिकल टीम जैक्सन की गली में पहुंच गई। उसके माता-पिता ने सोचा की यह टीम गलत पते पर आ गई है। उसकी मां कैरोलिन के बताया कि हम घर पर टीवी देख रहे थे और ऐडान अपने कमरे में था। तभी मैंने घर के बाहर पुलिस की दो कारों को देखा, जिनकी लाइट जल रही थी। मुझे लगा कि वे किसी वजह से यहां आए होंगे, लेकिन वे सीधे हमारे दरवाजे पर आ गए।
उन्होंने बताया कि यहां पर कोई है, जो कोई जवाब नहीं दे रहा है। हमने कहा कि हमने तो किसी को भी नहीं बुलाया है। तब उन्होंने कहा कि उनके पास अमेरिका से फोन आया है। मैंने तब ऐडान को देखा तो वह बहुत मुश्किल में था। उसके बाद से ऐडान की कई जांच हो चुकी हैं। यह साल में दूसरा मौका था, जब ऐडान को दौरा पड़ा था। अगर उसे समय पर मेडिकल सहायता नहीं मिलती तो यह घातक हो सकता था।