Friday , October 4 2024 3:20 PM
Home / Sports / रिंग में OOPS मोमेंट का शिकार हुई ये रेसलर

रिंग में OOPS मोमेंट का शिकार हुई ये रेसलर

1
मियामीः WWE की स्टार रेसलर इव मारिया रिंग में फाइट से ठीक पहले वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। एलेक्सा की ये स्मैकडाउन में पहली फाइट थी। उन्होंने बेकी को हराकर करियर का जोरदार आगाज किया। लेकिन फाइट से पहले ही वे इस हादसे का शिकार हाे गई।

दरअसल, स्मैकडाउन इवेंट के दौरान इव मारिया और बेकी लिंच को फाइट करनी थी। इव मारिया सबसे पहले रिंग में पहुंची और अपने चिरपरिचित अंदाज में फैंस का वेलकम किया। तभी रेफरी और बेकी भी रिंग में आ पहुंची। फाइट शुरू होने ही वाली थी कि मारिया के ब्रा की स्ट्रिप टूट गई। हालांकि मारिया ने खुद के एक्सपोज होने से बचा लिया।

इसके बाद रेफरी ने तुरंत फाइट रोकने का एलान किया और उन्हें तुरंत टावल मंगवाकर दिया, जिसके बाद वह टावल से शरीर के ऊपरी हिस्से को ढंककर बाहर चली गईं। इस हादसे के बाद इव की जगह एलेक्सा ने रिंग में एंट्री ली।