
मैड्रिड। अपने काम के बीच समय निकाल कर झपकी लेना हमेशा से मन को तरोताजा रखने और सेहत दोनों के लिहाज से बेहतर माना गया है। लेकिन अक्सर हम न तो इसके लिए समय निकाल पाते हैं और न ही ऐसी कोई जगह मिल पाती है, जहां एक घंटे सुकून की झपकी ले लें।
लोगों की ऐसी ही परेशानी दूर करने के लिए स्पेन के मैड्रिड में हाल ही में पहली बार अपनी तरह का नैप बार खुला है, जहां महज एक हजार रुपए देकर घंटेभर तक सुकून की झपकी ली जा सकती है। सिएस्टा एंड गो नामक इस नैप (झपकी) बार में सोने के बिस्तर, आराम करने और पढ़ने के लिए हत्थेदार कुर्सी की सुविधा दी गई है।
यहां आने वाले लोगों को बार की तरफ से नाइटशर्ट, स्लीपर, हेडफोन, चार्जर, अखबार आदि की सुविधा दी जाती है। नैप बार ने अपनी खासियतों के बार में बताया है कि “ऐसा स्थान, जहां आप अपने फ्री समय में मनचाहे तरीके से आराम कर सकें।”यहां पहले भी खुले ऐसे बारपेरिस में झेन बार एन सिएस्टा, लंदन में नैप स्टेशन, ब्रुसेल्स में पॉज, न्यूयॉर्क में येलो स्पा। यही नहीं, टोक्यो में कई स्थानों में ऐसे नैप कैफे खुले हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website