OpenAI ने “OpenAI Learning Accelerator” नाम से खास भारत के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम के तहत OpenAI ने IIT मद्रास के साथ मिलकर एक रिसर्च पार्टनरशिप की घोषणा की है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
ChatGPT की पेरेंट कंपनी OpenAI की ओर से भारत के लिए खास ऐलान किया गया है। दरअसल कंपनी ने “OpenAI Learning Accelerator” नाम से खास भारत के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसे देश के स्टूडेंट्स के साथ-साथ टीचर्से को भी AI एक्सपर्ट बनाने के मकसद से लॉन्च किया गया है। इस प्रोग्राम के तहत OpenAI ने IIT मद्रास के साथ मिलकर एक रिसर्च पार्टनरशिप की घोषणा की है। इसके लिए OpenAI 5 लाख डॉलर की फंडिंग भी करेगा। भारतीय रुपयों में यह राशि लगभग 4.2 करोड़ रुपये होती है।
राघव गुप्ता को बनाया हेड ऑफ एजुकेशन – OpenAI की ओर से इस खास घोषणा का ऐलान उस समय हुआ है जब इस साल के आखिर तक नई दिल्ली में ChatGPT अपना पहला ऑफिस खोलने जा रही है। इसके अलावा OpenAI के फाउंडर सैम ऑल्टमैन अगले महीने भारत भी आने वाले हैं। गौरतलब है कि दुनियाभर में OpenAI के ChatGPT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले स्टूडेंट्स भारतीय हैं। OpenAI ने राघव गुप्ता को हेड ऑफ एजुकेशन नियुक्त किया है। Coursera में Managing Director के रूप में काम कर चुके गुप्ता के पास शिक्षा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 20 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है।
IIT मद्रास के साथ रिसर्च पार्टनरशिप – Open AI और IIT मद्रास के बीच हुई 5 लाख डॉलर की पार्टनरशिप का मकसद यह जानना है कि AI की मदद से पढ़ाई के नतीजों को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। यह रिसर्च कॉगनिटिव न्यूरोसाइंस यानी दिमाग के विज्ञान से जुड़ी खोजों पर आधारित होगी। इस रिसर्च से निकल कर आने वाले नतीजे न सिर्फ सभी के साथ शेयर किए जाएंगे बल्कि उसका इस्तेमाल भविष्य के AI प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए भी होगा। IIT मद्रास की इस रिसर्च से यह समझने की कोशिश रहेगी कि AI किस तरह से भारतीय शिक्षा व्यवस्था में सुधार ला सकता है।
Home / Business & Tech / OpenAI भारत में देगी 5 लाख ChatGPT लाइसेंस, IIT मद्रास के साथ मिलकर काम, आपको क्या फायदा होगा?