
इंटरनेशनल डेस्क: पिछले दिनों महामारी कोरोना ने चीन में किस तरह आतंक मचाया यह तो हम सभी जानते हैं। कोरोना काल में सैंकड़ों लोगों ने अपनों को खो दिया, इस बीच एक कुत्ते का मालिक भी इस जंग से हार गया और उसकी मौत हो गई। लेकिन यह कुत्ता 3 महीने गुजरने के बाद भी अपने मालिक के वापिस लौटने का इंतजार कर रहा है।
खबरों के मुताबिक 65 साल के जहु यूज़हेन को फरवरी में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके साथ उनका पालतु कुत्ता जिआ बाओ (Xiao Bao) भी आया था। हालांकि भर्ती होने के 5 दिन बाद जहु की मौत हो गई लेकिन उनका पालतु कत्ता आज भी अस्पताल के बाहर खड़ा अपने मालिक का इंतजार कर रहा है। उसे कई बार वहां से उठाकर दूसरी जगह ले जाया गया है लेकिन हर बार वह वापस अस्पताल आ जाता है।
कुत्ते की इस प्यार को देख अस्पताल प्रशासन का भी दिल पिघल गया और अब उसका ख्याल रख रहे हैं। अस्पताल की सुपरमार्कीट से ही उसे कुछ न कुछ खाने को दिया जाता है। सुपरमार्कीट के मालिक ने इस कुत्ते के तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन गया। लोग इस कुत्ते की वफादारी को सलाम कर रहे हैं।
Home / Off- Beat / मालिक की कोरोना से मौत, 3 महीने से अस्पताल के बाहर वापस लौटने का इंतजार कर रहा कुत्ता
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website