मुंबई: सुनने में अाया है कि फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह और शाहरुख खान के बाद अब एक नया ही नाम समाने अाया है। ये नाम किसी अोर का नहीं बल्कि ऋतिक रोशन का।
बता दें कि अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका के लिए रणवीर सिंह पर विचार किया जा रहा था। दीपिका के साथ उनकी जोड़ी भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में हिट रही है। सूत्रों के अनुसार, “रणवीर इस रोल को अपने ही कारण गंवा सकते हैं। उन्होंने भंसाली से स्क्रिप्ट नैरेशन मांग लिया। भंसाली को यह बात अच्छी नहीं लगी।
भंसाली ने ऋतिक को बोर्ड पर लाने की कोशिश की है। एक अन्य सूत्र का कहना है, “रणवीर ने भंसाली का ईगो हर्ट किया है। इसलिए वे उनसे नाराज हैं। लेकिन एेसा लगता है कि वे अंतत: उन्हीं के साथ ये फिल्म करेंगे।
लेकिन लगता है कि भंसाली दिखाना चाहते हैं कि वे रणवीर को रिप्लेस करने के लिए अन्य एक्टर्स को अप्रोच कर रहे हैं। यह खबर जब रणवीर को लगेगी तो वे उनके पास लौट आएंगे।