
वाशिंगटन/इस्लामाबाद: पाकिस्तान के गृह मंत्री एहसन इकबाल ने देश की सेना और सरकार के बीच बढ़ती असहजता के बीच आज कहा कि सेना को आर्थिक मुद्दों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए क्योंकि ‘‘गैरजिम्मेदाराना’’ टिप्पणियों से वैश्विक स्तर पर देश की छवि खराब हो सकती है।
गौरतलब है कि कल इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने एक निजी टीवी चैनल से कहा था, ‘‘अगर अर्थव्यवस्था की हालत बुरी नहीं है तो बहुत अच्छी भी नहीं है।’’ अमेरिकी दौरे पर गए हुए इकबाल ने वाशिंगटन में कहा कि आईएसपीआर के महानिदेशक को देश की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website