
इस्लामाबाद। स्विट्जरलैंड के एक समूह द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार पाकिस्तान धनशोधन व आतंकवादी वित्तपोषण के मामले में 50 सबसे खराब देशों में शामिल है। न्यूज इंटरनेशनल की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, बेसल इंस्टीट्यूट ऑन गवर्नेस द्वारा किए गए शोध में पाकिस्तान को 146 देशों की सूची में 46वां स्थान मिला है, जहां पर धनशोधन व आतंकवादी वित्त पोषण के ज्यादा अवसर हैं।
यह समूह भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के साथ काम करता है। इसने अगस्त के तीसरे सप्ताह में अपनी वार्षिक एंटी मनी लांड्रिंग (एएमएल) सूची 2017 जारी की है और इसके कुछ निष्कर्षो को अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने रिपोर्ट किया है। बेसल एएमएल इंडेक्स ने धनशोधन व सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध स्रोतों से देशों में आतंकवादियों के वित्तपोषण जोखिमों को मापा है।
बेसल एएमएल इंडेक्स 2017 ने पाकिस्तान को 6.64 अंक दिए हैं। दूसरे सबसे खराब देशों में ईरान (8.6), अफगानिस्तान (8.38), गिनी-बिसाउ (8.35), तजाकिस्तान (8.28), लाओस (8.28), मोजांबिक (8.08), माली (7.97), यूगांडा (7.95) व कंबोडिया (7.94) शामिल हैं। इस अध्ययन के अनुसार बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं की सबसे प्रभावी निगरानी के मामले में फिनलैंड को सबसे बेहतर पाया गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website