
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने बुधवार को 27वां संविधान संशोधन विधेयक पारित कर किया। इस संशोधन के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को बेहिसाब ताकत मिल गई है। इसके साथ ही न्यायपालिका का पुनर्गठन हुआ है। निचले सत्र में भारी हंगामे के बीच हुए मतदान में 234 सांसदों ने विधेयक के पक्ष में वोट डाला जबकि केवल 4 ने इसके खिलाफ मतदान किया। इस सत्र में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पीएमएल-एन अध्यक्ष नवाज शरीफ और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी समेत शीर्ष राजनीतिक नेताओं ने हिस्सा लिया।
यह संशोधन ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान में राजनीतिक तनाव चरम पर है। आलोचकों का कहना है कि यह विधेयक देश में संवैधानिक रूप से सेना प्रमुख को प्रधानमंत्री से ऊपर कर देगा और वह असल में शासन करेंगे। इसके पहले विधेयक को उच्च सदन सीनेट से पारित किया जा चुका है। सीनेट में इसके पक्ष में 64 वोट पड़े और कोई विरोध नहीं हुआ, क्योंकि विपक्षी दलों ने कार्यवाही का बहिष्कार किया था।
Home / News / पाकिस्तान में 27वें संविधान संशोधन को मंजूरी, असीम मुनीर बनेंगे देश के पहले CDF, हाथ में होगा परमाणु बम का बटन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website