
अफगानिस्तान के सीमावर्ती पर इलाके पर पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले से तालिबान भड़का हुआ है। तालिबान ने इन हमलों के लिए पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार बताया है और जवाबी हमला करने की बात कही है।
अफगान तालिबान के बदला लेने की धमकी के बाद पाकिस्तान घबरा गया है। इस्लामाबाद ने अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में एयरस्ट्राइक में अपना हाथ होने से इनकार कर दिया। तालिबान ने पाकिस्तान को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया था और उचित जवाब देने की कसम खाई थी। खोस्त प्रांत में हुए इन हमलों में 9 बच्चों और एक महिला की मौत हुई है। तालिबान सरकार के प्रवक्त जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक्स पर पोस्ट करके पाकिस्तान पर एक आम नागरिक के घर को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये हमले पाकिस्तानी सेना ने किए थे।
पाकिस्तानी सेना का हमले से इनकार – तालिबान के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान की सेना ने इसे खारिज किया है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, ‘पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमला नहीं किया है। जब भी हम कोई स्ट्राइक करते हैं, उसकी खुले तौर पर और सही तरीके से घोषणा की जाती है।’ चौधरी ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान कभी भी आम लोगों पर हमला नहीं करता।’ उन्होंने अंतरिम अफगान सरकार के आरोपों को बेबुनियाद बताया।
Home / News / तालिबान की धमकी के बाद घबराई पाकिस्तानी सेना, अफगानिस्तान पर हवाई हमले से इनकार, कहा- हम खुलकर हमला करते हैं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website