Sunday , December 21 2025 2:00 AM
Home / News / अफगानिस्तान में फिर होगा पाकिस्‍तानी सेना का हमला… इस्लामाबाद बम ब्लास्ट के बाद भड़के बड़बोले रक्षा मंत्री, क्या छिड़ेगा युद्ध?

अफगानिस्तान में फिर होगा पाकिस्‍तानी सेना का हमला… इस्लामाबाद बम ब्लास्ट के बाद भड़के बड़बोले रक्षा मंत्री, क्या छिड़ेगा युद्ध?


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर अफगानिस्तान में हवाई हमले करने के संकेत दिए हैं। इस्लामाबाद और वजीरिस्तान में आतंकी हमलों के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए आसिफ ने यह बात कही है। आसिफ ने कहा कि इन हमलों को अंजाम देने वालों को अफगान तालिबान शासन की पनाह मिल रही है। ऐसे में पाकिस्तान की आर्मी इन भीषण हमलों के बाद अफगानिस्तान के भीतर इन गुटों के ठिकानों पर अटैक कर सकती है। तालिबान पहले ही कह चुका है कि वह अपनी जमीन पर हमले सहन नहीं करेगा। ऐसे में पाकिस्तान की ओर से कोई भी कार्रवाई दोनों देशों में युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर सकती है।
पाकिस्तान में बीते दो दिनों में दो बड़े हमले हुए हैं। दक्षिणी वजीरिस्तान के कैडेट कॉलेज वाना को निशाना बनाकर हमला किया गया।वहीं बाद राजधानी इस्लामाबाद में भी बड़ा हमला हुआ है। इन दोनों हमलों को पाकिस्तान ने टीटीपी की ओर से किए गए आतंकी हमला करार दिया है। इसके बाद पाकिस्तान में एक बार फिर अफगानिस्तान को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है। खासतौर से पाकिस्तानी नेताओं की ओर से आक्रामक बयानबाजी देखने को मिल रही है।