कुआंटन. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में रविवार को भारत ने पाकिस्तान 3-2 से हरा दिया। 18वें मिनट में भारत की तरफ से पहला गोल रुपिंदर पाल सिंह ने जबकि 23वें मिनट में दूसरा गोल अफान यूसुफ ने किया। तीसरा गोल निकिन थम्मैया ने किया। दूसरे हाफ तक दोनों टीमें 2-2 गोल कर बराबर थीं। लेकिन भारत ने दूसरे हाफ में तेजी दिखाई। निकिन ने इसी हाफ में भारत के लिए तीसरा गोल किया। इस मैच में भारत के कप्तान पीआर श्रीजेश चोट की वजह से नहीं खेले। मैच के दौरान स्टेडियम में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगते रहे। लीग मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से ही हराया था। दोनों देश यह टूर्नामेंट दो-दो बार जीत चुके हैं। उथप्पा ने जीत के बाद कहा- हैप्पी दिवाली इंडिया
– प्लेयर प्लेयर ऑफ द फाइनल भारत के सरदार सिंह रहे। जबकि रुपिन्दर पाल सिंह 11 गोल करके टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे।
– रुपिन्दर पाल सिंह बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने।
– भारतीय टीम के एसके उथप्पा ने कहा- ‘ये जीत देश के लिए। हैप्पी दिवाली इंडिया।’
– मैच के बाद सरदार सिंह ने भी कहा- ‘देशवासियों ये जीत आपके लिए।’
– खास बात ये है कि इस मैच में दोनों ही देशों के करीब बराबर समर्थक थे। लेकिन ग्राउंड में नारे भारत माता की जय के ही सुनाई देते रहे।
– सेमीफाइनल के हीरो रहे पीआर श्रीजेश चोट की वजह से फाइनल मैच में नहीं खेल पाए। उनकी जगह आकाश छिकते भारत के गोलकीपर रहे।
– एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान काफी सफल रहा है। वह 2012 और 2013 में टाइटल जीत चुका है।
– जबकि भारत ने 2011 में इनॉगरल एडिशन जीतने के बाद अब 2016 में खिताब अपने नाम किया है।
कोरिया को हराकर फाइनल में पहुंचा था भारत
– इससे पहले, बीते शनिवार को हुए पहले सेमीफाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को पहले 2-2 से ड्रॉ पर रोका और फिर पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से रोमांचक जीत हासिल की।
– सेमीफाइनल में गोलकीपर श्रीजेश भारत की जीत के हीरो रहे। उन्होंने कोरियन प्लेयर देईयोल ली के प्रयास को रोक कर जीत भारत की झोली में डाली।
– दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने मेजबान मलेशिया को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर फाइनल में पहुंचा था।
श्रीजेश ने पाकको हराने का वादा निभाया
– पाकिस्तान से बुरी तरह बिगड़े रिश्तों के बीच श्रीजेश ने इसी साल 28 सितंबर को उसे मैदान में हराने की कसम खाई थी।
– बॉर्डर पर सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा था- ‘हम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराने में जी जान लगा देंगे।’
– ‘भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान से मैच हारकर अपने सैनिकों को निराश नहीं होने देगी।’
– श्रीजेश ने इंटरव्यू के दौरान उड़ी आतंकी हमले का तो जिक्र नहीं किया था, लेकिन अपने बयान में उनका इशारा इसी तरफ था।
– बता दें कि 18 सितंबर को उड़ी में हुए आतंकी हमले में 19 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद से भारत-पाक के बीच रिश्तों में तनाव चरम पर है।
मलेशिया ने लगातार चाैथी बार जीता ब्रॉन्ज
– मलेशिया ने रविवार को साउथ कोरिया को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान देश ने लगातार चौथी बार इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।