Wednesday , August 6 2025 2:33 AM
Home / Sports / पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 13 रन से धोया, सीरीज को 2-1 से किया अपने नाम

पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 13 रन से धोया, सीरीज को 2-1 से किया अपने नाम


पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 13 रन से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। साहिबजादा फरहान को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
साहिबजादा फरहान और सैम अयूब के दमदार खेल से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 13 रन से हरा दिया। मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सकी। इस तरह पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे साहिबजादा फरहान को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरे सीरीज में शानदार खेल दिखाने वाले मोहम्मद नवाज को प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया।
पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने सधी हुई शुरुआत की थी। एलिक अथानाजे और ज्वेल एंड्रयू के बीच पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई। ज्वेल इस बीच 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि अथानाजे एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 40 गेंद में 60 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया।