वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश को सीमित करने की अपनी विवादित योजना का बचाव किया जबकि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और सउदी अरब जैसे देशों को प्रस्तावित वीजा प्रतिबंध की सूची में रखने को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई ।
यह पूछे जाने पर कि क्या अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सउदी अरब सूची में शामिल होंगे उन्होंने कहा, ‘‘आप देख लेंगे। आप देख लेंगे। सभी मामलों की गहनता से जांच की जाएगी। और मेरा कहना है कि गहनता से। और हमें लगा कि अगर किसी तरह की समस्या की थोड़ी ही गुंजाइश है तो हम लोगों को प्रवेश नहीं करने देंगे ।’’
ट्रंप ने इन देशों के नाम स्पष्ट ना करते हुए एबीसी न्यूज से कहा, ‘‘हम कुछ देशों को इससे बाहर रखेंगे लेकिन बाकी देशों के लिए हम गहनता से जांच करेंगे। प्रवेश करना बहुत ही मुश्किल होगा।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुसलमानों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की बात से इनकार करते हुए कहा, ‘‘नहीं, यह प्रतिबंध मुसलमानों के खिलाफ नहीं है बल्कि उन देशों के खिलाफ है जहां ज्यादा आतंक है ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय, प्रवेश करना बहुत आसान है। यह बेहद मुश्किल होने जा रहा है। मैं इस देश में आतंक नहीं चाहता। आप देखे जो सान बरनार्डिनो में हुआ। आप देखे जो चारों तरफ हुआ। आप देखे वल्र्ड ट्रेड सेेंटर में जो हुआ। ठीक है? मेरा मतलब है कि उसे उदाहरण के तौर पर देखें। लोग इसे उठाते तक नहीं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इससे दुनिया भर के मुसलमान गुस्सा होंगे, ट्रंप ने कहा, ‘‘गुस्सा? इस समय काफी गुस्सा है। इससे ज्यादा और क्या गुस्सा होगा ?’’