
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील की है कि दोनों देशों को आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एक ग्रुप में न रखा जाए।
बोर्ड ने आईसीसी से भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों में पाकिस्तान को उसके साथ एक ग्रुप में न रखने की अपील की है।
बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, सरकार ने पाकिस्तान को अलग थलग करने की रणनीति अपनाई है और आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हमने आईसीसी से अपील की है कि वह दोनों देशों को एक ग्रुप में न रखें। उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है।
गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के आतंकियों ने भारतीय जवानों पर हमला कर दिया था। इस हमले में भारत को 18 जवान शहीद हो गए थे। जिस वजह से दोनों देशों में तनाव चल रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website