Monday , January 26 2026 1:54 PM
Home / Off- Beat / Pakistan Election: टिकट कटने पर भिड़ गईं PTI की महिला वर्कर

Pakistan Election: टिकट कटने पर भिड़ गईं PTI की महिला वर्कर


मुल्तान: चुनाव किसी भी देश में हों और किसी भी कौम के हो, उम्मीदवारों द्वारा एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ा जाता। इसकी ताजा मिसाल पाकिस्तान के मुल्तान में देखने को मिली जहां इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की महिला कार्यकर्ता टिकट के लिए एक-दूसरे से भिड़ गईं।
ये महिलाएं पार्टी नेता मोहम्मद शाह कुरैशी के घर के बाहर जुटीं थीं। इसी दौरान एक गुट को टिकट कटने की खबर लग गई, जिसके बाद महिलाएं आपस में भिड़ गईं। पार्टी के झंडों के डंडे ही हथियार बन गए। झूमाझटकी के बाद हाथापाई और डंडों से एक-दूसरे पर भड़ास निकाली। मारपीट में दो कार्यकर्ता बेहोश भी हो गईं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के आम चुनावों के लिए 25 जुलाई को वोट डाले जाएंगे