Friday , March 24 2023 12:15 AM
Home / News / पाक कंपनी के जरिए की गई शेयर बाजार धोखाधड़ी का भंडाफोड़

पाक कंपनी के जरिए की गई शेयर बाजार धोखाधड़ी का भंडाफोड़

pak1
मुंबई: बाजार नियामक सेबी और बंबई शेयर बाजार ने शेयर बाजार के मंच का प्रयोग करते हुुए कर चोरी के एक संदिग्ध मामले का भंडाफोड़ किया है। यह मामला पाकिस्तान की एक कंपनी से संबंधित है जिसका इस्तेमाल धोखाधड़ी वाले एसएमएस के जरिए निवेशकों को लुभाने के लिए किया जा रहा था।

सेबी ने अगले आदेश तक सूचीबद्ध कंपनी धान्य फिनस्टॉक तथा 75 अन्य को प्रतिभूति बाजार में काम करने से रोक दिया है। इस मामले में विस्तृत जांच करने का निर्णय किया है। इसके अलावा उसने इसे अन्य कानून अनुपालन एजेंसियां जैसे कि आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और वित्तीय खुफिया इकाई के पास भी भेज दिया है। इसके अलावा मुंबई पुलिस के साइबर अपराध जांच प्रकोष्ठ में भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This