Saturday , March 15 2025 8:10 PM
Home / Sports / पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर लगाई जीत की हैट्रिक, खत्म किया 12 साल का सूखा

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर लगाई जीत की हैट्रिक, खत्म किया 12 साल का सूखा


कराची: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (PAK vs NZ) के दौरे पर टी20 सीरीज में वापसी करते हुए उसे 2-2 से बराबर करवा दिया था। लेकिन वनडे सीरीज में मेजबान पाकिस्तान ने बाजी मार ली है। 5 मैचों की वनडे सीरीज में बाबर आजम की टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। कराची में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले को पाकिस्तान ने 26 रनों से अपने नाम किया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 287 रन बनाए। कीवी टीम 261 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 12 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज को अपने नाम किया है।
लगातार चौथा शतक लगाने से चूके फखर – न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने लगातार तीन वनडे मुकाबलों में शतकीय पारी खेली थी। लेकिन इस मैच में वह कमाल नहीं कर पाए। 19 रन बनाकर वह मैट हेनरी का शिकार बने। पहला विकेट 37 रन पर गिरने के बाद इमाम उल हक और बाबर आजम ने पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई और दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े।
29वें ओर में बाबर भी हेनरी का ही शिकार बने। इमाम उल हक के पास शतक बनाने का मौका था, लेकिन 90 रनों की पारी खेलने के बाद वह एडम मिल्ने की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 107 गेंदों की पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया। मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंद पर 32 जबकि आघा सलमान ने 29 गेंद पर 31 रन बनाकर 5वें विकेट के लिए 54 रन जोड़े। अंत में 10 गेंदों पर 21 रनों की नाबाद पारी खेलकर शादाब खान ने पाकिस्तान को 287 रनों तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी को 3 जबकि मिल्ने को दो विकेट मिले।
न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर फेल – न्यूजीलैंड के विल यंग और टॉम ब्लंडल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 गेंद पर 83 रन जोड़े। लेकिन मिडिल ऑर्डर में कोल मैकोन्ची के अलावा कोई क्रीज पर खड़ा नहीं हो पाया। शुरुआत दोनों मैच में शतक लगाने वाले डेरिल मिचेल सिर्फ 21 रन ही बना सके। कप्तान टॉम लाथम के बल्ले से 45 रन निकले। मैकोन्ची ने डेब्यू वनडे में 45 गेंद पर 64 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड की पारी 261 रनों पर सिमट गई। उसके आखिरी 6 बल्लेबाजों में मैकोन्ची ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह, शाहीन अफरीदी औऱ मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट लिये।