Thursday , March 28 2024 10:23 PM
Home / News / भारत पर पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी पर अमेरिका ने जताई कड़ी आपत्ति

भारत पर पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी पर अमेरिका ने जताई कड़ी आपत्ति

WASHINGTON, DC - OCTOBER 22: President Barack Obama meets with Prime Minister Nawaz Sharif of Pakistan in the Oval Office of the White House October 22, 2015 in Washington, DC. The two leaders were to discuss Pakistan's role in the war in Afghanistan and the fight against the Taliban among other issues. (Photo by Aude Guerrucci-Pool/Getty Images)
WASHINGTON, DC – OCTOBER 22: President Barack Obama meets with Prime Minister Nawaz Sharif of Pakistan in the Oval Office of the White House October 22, 2015 in Washington, DC. The two leaders were to discuss Pakistan’s role in the war in Afghanistan and the fight against the Taliban among other issues. (Photo by Aude Guerrucci-Pool/Getty Images)

वॉशिंगटन: अमेरिका ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा दी गई परमाणु हमले की धमकियों पर कड़ी आपत्ति जताई है और इस संबंध में पाकिस्तान को अपनी नाखुशी के बारे में सूचित किया है।

विदेश मंत्रालय ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने इसके बारे में (परमाणु हमले की धमकी पर अमेरिका की आपत्ति) उन्हें (पाकिस्तान को) स्पष्ट कर दिया गया है। हमने बार बार ऐसा किया है।’ अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी दी, हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि पाकिस्तान को यह संदेश किस स्तर पर भेजा गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पिछले 15 दिनों में दो बार यह कहा है कि उनका देश भारत के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

अधिकारी से जब आसिफ के इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत चिंताजनक है। यह गंभीर बात है।’ आसिफ ने अपने ताजा साक्षात्कार में एक पाकिस्तानी समाचार चैनल से कहा, ‘यदि भारत हमसे युद्ध करने की कोशिश करता है तो हम उसे नष्ट कर देंगे। पाकिस्तान की सेना भारत के किसी भी दुस्साहस का उत्तर देने के लिए तैयार है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *