Saturday , December 20 2025 11:49 PM
Home / News / ट्रंप की खुशामद कर फंसा पाकिस्तान, हमास को हथियार व‍िह‍ीन करने के लिए सेना भेजने को कह रहा अमेरिका, असीम मुनीर को बुलाया

ट्रंप की खुशामद कर फंसा पाकिस्तान, हमास को हथियार व‍िह‍ीन करने के लिए सेना भेजने को कह रहा अमेरिका, असीम मुनीर को बुलाया


असीम मुनीर ने भारत को काउंटर करने के लिए जल्दबाजी में डोनाल्ड ट्रंप से रिश्ता तो बना लिया, लेकिन अब उस रिश्ते की परीक्षा होने वाली है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पाकिस्तान शांति स्थापना के लिए सैनिक भेजने पर विचार कर सकता है, लेकिन हमास को निरस्त्र करना उसका काम नहीं है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चमचागिरी कर पाकिस्तान फंस गया है। डोनाल्ड ट्रंप, पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर पर गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास से हथियार छीनने के लिए अपनी सेना को भेजने का दबाव बना रहे हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मामले से परिचित दो सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि असीम मुनीर पर गाजा स्थिरिकरण के लिए अपने जवानों को गाजा में भेजने के लिए कहा जा रहा है। इन दो सूत्रों में एक असीम मुनीर की आर्थिक कूटनीति में अहम भूमिका निभाता है।
रॉयटर्स ने कहा है कि अमेरिका ने एक बार फिर से असीम मुनीर को वॉशिंगटन बुलाया है और आने वाले हफ्तों में असीम मुनीर की वाइट हाउस जाने की संभावना है। अगर असीम मुनीर अमेरिका जाते हैं तो पिछले 6 महीने में उनकी तीसरी अमेरिका यात्रा होगी, जिसमें बातचीत गाजा पर फोकस होगी। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए जो 20 प्वाइंट का प्लान तैयार किया है, जिसमें मुस्लिम देशों के सैनिकों को गाजा में भेजने का प्रस्ताव है, जो गाजा में पुननिर्माण और आर्थिक स्थिति को सुधारने की दिशा में काम कर सके। इनकी जिम्मेदारी हमास से हथियार छीनने की होगी, ताकि गाजा से हिंसा खत्म की जा सके।