मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने दमदार वापसी की है. दूसरे दिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक न चली.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. 26 दिसंबर से शुरू हुए इस बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था, लेकिन दूसरे दिन पाकिस्तान ने दमदार पलटवार किया. मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने दमदार वापसी की है. दूसरे दिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक न चली.
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 318 रनों पर ऑलआउट हो गई. हालांकि, एक वक्त कंगारुओं का स्कोर सिर्फ 4 विकेट पर 250 रन हो गया था, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए सिर्फ 68 रनों के भीतर अंतिम 6 विकेट गिरा दिए.
ऑस्ट्रेलिया का निचला क्रम पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी एक बार फिर फ्लॉप रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. वहीं मिचेल मार्श ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली. मिचेल स्टार्क 09, कप्तान पैट कमिंस 13 और नाथन ल्योन 08 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज आमिर जमाल सबसे सफल रहे. आमिर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. उन्होंने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया. वहीं शाहीन शाह अफरीदी ने ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजा. इसके अलावा मीर हमजा और हसन अली को भी दो-दो विकेट मिले. साथ ही एक विकेट सलमान आगा ने चटकाया.
पाकिस्तान की टीम पहले टेस्ट में बुरी तरह हार गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में 360 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी. ऐसे में शान मसूद की टीम को अगर इस सीरीज में जीवित रहना है तो उन्हें हर हाल में यह टेस्ट जीतना होगा या फिर ड्रा कराना होगा.
Home / Sports / दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की दमदार वापसी, सिर्फ 68 रन पर गिराए ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट