Tuesday , July 1 2025 11:08 AM
Home / News / पाक ने किया भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब

पाक ने किया भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब

4
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज भारत के उप उच्चायुक्त को तलब कर नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा कथित रूप से ‘‘बिना उकसावे के की गई गोलीबारी’’ की निंदा की। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने एक बयान में कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने भारतीय उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह को तलब किया।

जकरिया ने कहा, ‘‘ (पाकिस्तान ने 7 फरवरी, 2017 को खुरी रट्टा सैक्टर में नियंत्रण रेखा पर कथित रूप से भारतीय बलों द्वारा बिना उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघन की आलोचना की ।’’ उन्होंने कहा कि भारत की गोलीबारी के चलते एक घर में निर्माण कार्य के दौरान मजदूरी कर रहे 25 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। जकरिया ने कहा, ‘‘महानिदेशक ने नागरिकों को निशाना बनाने की निंदा की जो अपराध के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं मानवाधिकार कानूनों का हनन है।’’

महानिदेशक ने भारत से 2003 में संघर्षविराम को लेकर हुई सहमति का सम्मान करने और ‘‘संघर्षविराम उल्लंघन’’ की इस और अन्य घटनाओं की जांच करने का अनुरोध किया । बयान के अनुसार पाकिस्तान ने भारत को अपने सुरक्षा बलों से संघर्षविराम का ‘‘अक्षरश:’’ सम्मान करने और ग्रामों एवं नागरिकों को ‘‘निशाना’’ बनाने पर रोक लगाने का अनुरोध किया। पाकिस्तान ने कहा कि भारत को नियंत्रण रेखा पर शांति बरकरार रखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *