
पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच एक बार फिर जंग का खतरा मंडराने लगा है। दोनों पक्षों के बीच कतर और तुर्की की मध्यस्थता में कराई जा रही बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई है।
पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच तुर्की के इस्तांबुल में चल रही बातचीत नाकाम हो गई है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान की रिपोर्टों में इसकी जानकारी दी गई है। अफगान मीडिया आउलटेट टोलो न्यूज ने बताया कि इस्लामाबाद की कुछ मांगों का अफगान प्रतिनिधिमंडल ने कड़ा विरोध जताया, जिसके बाद पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वार्ता छोड़कर चला गया। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार तड़के पुष्टि की कि इस्तांबुल में अफगान तालिबान के साथ चार दिवसीय वार्ता बिना किसी सफलता के समाप्त हो गई।
तरार ने बताया कि पाकिस्तान लंबे समय से देश को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों के खिलाफ काबुल से सहयोग मांग रहा था। उन्होंने आगे कहा कि अफगान तालिबान के आतंकवादियों को बार-बार समर्थन देने के चलते पाकिस्तान के अथक प्रयास बेकार साबित हुए। उन्होंने कहा कि तालिबान अफगान लोगों को एक अनावश्यक युद्ध में घसीटना और फंसाना चाहता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website