
इस्लामाबादः पाकिस्तान में जबरन शादी से नाराज दुल्हन के घिनौने कारनामे से ससुराल परिवार के 13 लोगों की जान चली गई। घटना मुजफ्फरगढ़ की बताई जाती है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, आएशा के परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ अमजद से उसका निकाह कराया था। शादी के कुछ दिनों बाद वो वापास अपने मां-बाप के पास आ गई लेकिन उन्होंने जबरन उसे पति के घर के भेज दिया।
इससे नाराज आएशा ने दूध में जहर मिलाकर पति की हत्या की साजिश रची। सूत्रों के अनुसार, आएशा ने अमजद को जहर वाला दूध पिलाना चाहा लेकिन उसने किसी वजह से दूध पीने से इंकार कर दिया। बाद में अमजद की मां ने जहर वाले से दूध से पूरे परिवार के लिए लस्सी बना ली जिसे करीब 27 लोगों ने पिया जिनमें से 13 लोगों की जान चली गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दुल्हन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website