Monday , December 22 2025 11:19 AM
Home / News / पाकिस्तान मवेशियों को जारी करेगा विशिष्ट पहचान कोड

पाकिस्तान मवेशियों को जारी करेगा विशिष्ट पहचान कोड


कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पशुओं का जल्द ही पंजीकरण होगा और उन्हें विशिष्ट पहचान कोड जारी किया जाएगा। मवेशियों का कम्प्यूट्रीकृत रिकार्ड रखने के लिए एक विधेयक पारित किया गया है।

पशुपालन मंत्री मोहम्मद अली मलकानी ने बताया कि गर्दन में बंधे पहचान कोड को बिना अनुमति के न तो हटाया जाएगा और न ही इसे बदला जाएगा। प्रशासन पशुओं के पंजीकरण के बाद उनके जन्म और मृत्यु का रिकार्ड रखेगा। यह विधेयक कल पारित किया गया।