Wednesday , October 15 2025 8:25 AM
Home / Entertainment / Bollywood / पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान की Ex वाइफ ने लगाए मारपीट के आरोप, सेलेब्स ने उठाई बैन करने के मांग

पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान की Ex वाइफ ने लगाए मारपीट के आरोप, सेलेब्स ने उठाई बैन करने के मांग


पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान पर उनकी पूर्व पत्नी अलीजा सुल्तान ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक अलीजा ने कथित तौर पर सबूत पेश करते हुए आरोप लगाए हैं कि फिरोज़ खान ने उन्हें 2020 से 2022 के बीच प्रताड़ित किया गया था। आरोप सामने आने के बाद पाकिस्तान के कई हस्तियां अलीजा सुल्तान के समर्थन में आगे आए हैं। साथ ही एक्टर की बहिष्कार की मांग भी की।
पॉपुलर सिंगल आज़म अज़हर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा अस्वीकार्य है। इसमें अगर मगर की कोई गुंजाइश नहीं है। इस कहानी का दूसरा पक्ष नहीं है। आवाज़ उठाने में ताकत लगती है। मैं अलीजा और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं।
फिरोज (Feroze Khan) के साथ काम कर चुकी सह-कलाकार उषा शाह ने भी घरेलू हिंसा के आरोपों की निंदा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रही हूँ और फिलहाल सदमे में हूं। मैं दिल से अलीजा के साथ-साथ सुल्तान और फ़ातिमा के साथ हूं।’