Thursday , January 29 2026 4:02 PM
Home / Entertainment / Bollywood / पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाया अली जफर पर आरोप, कहा ”प्राइवेट स्टूडियो में की थी मेरे साथ बदतमीजी”

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाया अली जफर पर आरोप, कहा ”प्राइवेट स्टूडियो में की थी मेरे साथ बदतमीजी”


बॉलीवुड तड़का टीम. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीशा शफी ने अली जफर को लेकर खुलकर बयान दिए हैं। मीशा ने बताया कि अली जफर ने कई बार उनका का शारीरिक शोषण किया है। शोषण के आरोपी एक्टर अली ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसकी सुनवाई कोर्ट 20 दिसंबर को करेगा।
मीशा ने बताया कि अली ने ऐसी हरकत अपने ससुर के घर पर की थी, वहां में अपने पति का साथ किसी प्रोग्राम ने गई हुई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि कार्यकर्म के दौरान जब उनके पति कहीं और व्यस्त थे तो अली ने उसे घर में जकड़ लिया था। एक्ट्रेस ने मामले से जुड़े बयान और ट्वीट्स की कॉप कोर्ट में पेश की है।
मीशा ने अली पर 2 अरब रुपए का मुकदमा दायर किया है। मीशा ने अली जफर पर आरोप लगाते हुए कहा था, ‘एक प्राइवेट स्टूडियो में उसने मेरे साथ बतमीजी की थी। अली कई और महिलाओं के साथ भी इस तरह का बर्ताव कर चुके हैं। अली ने कई बार मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की जो मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दर्द था।’
एक्ट्रेस ने बताया कि घटना के काफी दिन बाद तक वो सदमे में रहीं।