
खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में पाक सेना और सरकार की ज्यादती नई नहीं है। सेना ने इन प्रांतों में पहले भी आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के नाम पर आम लोगों को मौत के घाट उतारा है।
पाकिस्तानी आर्मी ने खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में भीषण बमबारी की है। पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों की केपी के खैबर जिले में रविवार रात की गई एयर स्ट्राइक में कम से कम 30 लोगों की जान गई है। मरने वालों में बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं इन हमलों में 35 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों और सेना ने इस हमले पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
एएमयू टीवी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया है कि खैबर जिले के तिराह इलाके में नागरिकों के घरों को निशाना बनाकर पाक आर्मी ने हमले किए। इससे कई घर गिर गए और घरों में सो रहे लोग मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय लोग और बचाव दल हमले के करीब 10 घंटे बाद, सोमवार दोपहर तक भी मलबे के नीचे शवों की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है।
Home / News / पाकिस्तानी सेना ने JF-17 फाइटर जेट से अपने ही लोगों पर बरपाया कहर, खैबर पख्तूनख्वा में की भीषण बमबारी, 30 की मौत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website