Tuesday , December 24 2024 6:09 AM
Home / Uncategorized / पाकिस्तानी सांसद ने दिल खोलकर की PM मोदी की तारीफ, कहा- ‘भारत चांद पर पहुंचा, हमारे बच्चे गटर में मर रहे’

पाकिस्तानी सांसद ने दिल खोलकर की PM मोदी की तारीफ, कहा- ‘भारत चांद पर पहुंचा, हमारे बच्चे गटर में मर रहे’


पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM-P) के सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने संसद में जहां जमकर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी नीतियों की तारीफ की वहीं देश की सरकारों को बदहाली का आईना दिखाया। पाकिस्तानी सांसद ने भारत की दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ खुले गटर कराची में बच्चों की जान ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत चांद पर पहुंच गया है। सांसद सैयद मुस्तफा कमाल ने संसद में अपने संबोधन में कहा कि ‘आज जब दुनिया चांद की तरफ जा रही है, हमारे बच्चे अभी भी कराची में गटर में गिरकर मर रहे हैं।
सांसद सैयद मुस्तफा ने कहा कि हमारे टीवी स्क्रीन पर जब हम खबरें देखते हैं कि भारत चांद पर पहुंच गया और उसके दो सेकेंड बाद ही खबर आती है कि कराची में खुले गटर में गिरकर बच्चे की मौत हो गई।’ MQM-P नेता ने कराची में ताजा पानी की कमी का जिक्र करते हुए कहा ‘कराची पाकिस्तान में राजस्व का इंजन है। देश में दो बंदरगाह हैं और दोनों कराची में हैं। एक तरह से यह देश का गेटवे है। 15 वर्षों से कराची को ताजा पानी नहीं मिला है, जब भी पानी आता है तो तो उसे टैंकर माफिया कब्जा लेते हैं।’
सैयद मुस्तफा कमाल ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा ‘सिंध प्रांत में करीब 70 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा करीब 2.6 करोड़ है। कराची, सिंध प्रांत की ही राजधानी है।’ मुस्तफा कमाल ने कहा ‘हमारे यहां कुल 48 हजार स्कूल हैं, लेकिन एक रिपोर्ट बताती है कि इनमें से 11 हजार स्कूल खाली पड़े हैं। देश में 2.62 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। इस बात से देश के नेताओं की नींद उड़ जानी चाहिए।’