Thursday , November 6 2025 7:58 PM
Home / Sports / भारत से घबरा रहे पाकिस्तानी ‘बयान बहादुर’ मोहसिन नकवी, आईसीसी मीटिंग से गायब रहने के लिए ढूंढा ऐसा बहाना

भारत से घबरा रहे पाकिस्तानी ‘बयान बहादुर’ मोहसिन नकवी, आईसीसी मीटिंग से गायब रहने के लिए ढूंढा ऐसा बहाना

एशिया कप जीतने के बावजदू एक महीने से भारत को ट्रॉफी नहीं दे रहे एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी अब घबरा रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी चेयरमैन मोहसिन नकवी को इस मामले में BCCI कई बार चेतावनी दे चुका है। अब दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में यह मुद्दा भारतीय बोर्ड की तरफ से उठाया जाएगा, जहां नकवी पर ICC की गाज गिरनी तय मानी जा रही है। इसके चलते नकवी आईसीसी बैठक से बचने की जुगत भिड़ा रहे हैं। पाकिस्तान में रहकर लगातार बीसीसीआई और टीम इंडिया के खिलाफ बयान दे रहे नकवी ने अब एक नया एस्केप प्लान तैयार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी आईसीसी एक्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग से गायब रहे हैं। इसके लिए नकवी ने घरेलू राजनीतिक मुद्दों में व्यस्त होने का बहाना बनाया है। यह तय नहीं है कि बीसीसीआई इसके खिलाफ क्या कदम उठाने जा रहा है, लेकिन इतना तय है कि आईसीसी मीटिंग में यह बड़ा मुद्दा बनने वाला है।
हैंडशेक विवाद के कारण नहीं दी थी ट्रॉफी
एशिया कप के दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ हाथ नहीं मिलाया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कह दिया था कि फाइनल जीतने पर टीम इंडिया नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी। 28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था। इसके बाद टी प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान नकवी बहुत देर तक स्टेज पर खड़े रहे थे, लेकिन टीम इंडिया नहीं आई थी। इससे नाराज होकर नकवी ट्रॉफी को अपने साथ ही वापस ले गए थे। तब से नकवी ने ट्रॉफी विजेता टीम यानी भारत को नहीं भेजी है। नकवी इस जिद पर अड़े हुए हैं कि भारतीय कप्तान को दुबई आकर उनके हाथों से ही ट्रॉफी लेनी होगी। तब से यह ट्रॉफी दुबई में एसीसी हेडक्वार्टर में ही ताले में रखी हुई है। बीसीसीआई ने यह मुद्दा आईसीसी मीटिंग में उठाने की चेतावनी नकवी को दी थी। माना जा रहा है कि बीसीसीआई नकवी को एसीसी चेयरमैन के पद से हटवाने की कोशिश आईसीसी मीटिंग में कर सकता है।