
पाकिस्तान की युवती ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक चौंकाने वाला बयान देकर दुनिया भर में सनसनी मचा दी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह पाकिस्तानी युवती दावा कर रही है कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप उसके पिता हैं। पाकिस्तानी युवती मीडिया से बातचीत दौरान कह रही हैं कि डोनाल्ड ट्रंप उसके असली पिता हैं और अब वो अपने पिता से मिलना चाहती है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग युवती का मजाक उड़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सब सिर्फ पाकिस्तान में ही संभव है। वायरल वीडियो में युवती कह रही है, ‘मैं सबके दिमाग में साफ करना चाहती हूं कि मैं डोनाल्ड ट्रंप की सगी औलाद हूं, मैं मुसलमान हूं और अंग्रेजों के साथ जो अंग्रेज आते हैं वो मुझे देखते ही कहते हैं कि ये लड़की यहां क्या कर रही है। मैं इस्लाम पसंद हूं, मैं अमन पसंद हूं।
डोनाल्ड ट्रंप हमेशा मेरी मां को कहता था कि तुम लापरवाह हो, तुम मेरी बेटी की केयर नहीं कर सकती। जब मेरे मां-बाप की लड़ाई हुई थी उस वक्त मैं बहुत दुखी हुई थी। अब मैं अपने पिता ट्रंप से मिलना चाहती हूं। ‘ बता दें कि ये वीडिया ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नवंबर महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त हैं। ट्रंप ने तीन शादियां की हैं और पहली दो पत्नी से उनका तलाक हो चुका है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website