Wednesday , November 26 2025 3:59 PM
Home / News / India / तड़फड़ा गए पाकिस्तानी, डोनाल्ड ट्रंप का करते रहे गुणगान, पीएम मोदी ने नहीं जाकर भी दे दिया दुनिया को ये मेसेज!

तड़फड़ा गए पाकिस्तानी, डोनाल्ड ट्रंप का करते रहे गुणगान, पीएम मोदी ने नहीं जाकर भी दे दिया दुनिया को ये मेसेज!


भारत लगातार पाकिस्तान को उसकी हैसियत दिखाता आ रहा है। एक बार फिर भारत ने अपने फैसलों से दुनिया को क्लियर मैसेज दे दिया है कि पाकिस्तान के साथ बराबरी का मंच तब ही साझा किया जाएगा, जब उस मंच पर आतंकवाद की खुलकर निंदा होगी। इसकी बानगी एक बार और देखने को मिल गई, जब मिस्र की राजधानी काहिरा में गाजा शांति को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के अलावा यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल हुए। मिस्र की राजधानी में हुए इस शर्म अल-शेख समिट में सभी दिग्गज मौजूद थे सिवाए एक वैश्विक नेता के और वो थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस समिट में न जाकर भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर शर्मसार कर दिया। इससे यह साफ हो गया कि जिस अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की जी हुजूरी पाकिस्तान हमेशा करता रहता है, भारत को उसकी भी परवाह नहीं है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मिस्र की तरफ से इस समिट का निमंत्रण भेज गया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस समिट में शामिल नहीं हुए। भारत की तरफ से केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को भेजा गया था। पीएम मोदी का इस समिट में न जाने का सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी इसमें शामिल होना माना जा रहा है। क्योंकि, ये समिट गाजा की शांति पर फोकस थी और इसमें किसी भी तरह से आतंकवाद को लेकर कोई निंदा नहीं की जानी थी। इसलिए प्रधामंत्री मोदी ने इस समिट से खुद को दूर कर लिया और आतंकवाद को समर्थन देने वाला पाकिस्तान खुद इस समिट में शामिल था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी यहां पहुंचे थे।