
पाकिस्तान की ओर से सिंधु जल संधि (IWT) पर लगातार बयान दिए जा रहे हैं। पाकिस्तान ने हाल ही में भारत के पश्चिमी नदियों पर हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट बनाने का मुद्दा भी उठाया है।
पाकिस्तान ने एक बार फिर सिंधु जल संधि (IWT) पर बयान देते हुए भारत को घेरने की कोशिश की है। इस दफा पाकिस्तान के सिंधु जल आयुक्त सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह सामने आए हैं। शाह ने रविवार को अपने एक बयान में कहा है कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के दावे का कोई कानूनी आधार नहीं है। इस संधि को एक पक्ष नहीं तोड़ सकता है और यह अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत पूरी तरह से लागू है।
भारत ने बीते साल अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद IWT को निलंबित कर दिया था। इस पर पाकिस्तान ने लगातार आक्रामक रुख दिखाया है। पाकिस्तान ने अपने हिस्से के पानी को रोके जाने पर युद्ध तक की धमकी दी है। इस मामले को पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों और मध्यस्थता न्यायालय तक लेकर गया है। अब इस पर सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह ने बात की है।
निलंबन का कोई प्रावधान नहीं – जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में बोलते हुए पाकिस्तान के सिंधु जल कमिश्नर मोहम्मद मेहर अली शाह ने कहा, ‘जहां तक भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित करने का सवाल है तो बता दूं कि निलंबन शब्द अंतरराष्ट्रीय संधि कानून के तहत मान्यता प्राप्त नहीं है। यह एक मनगढ़ंत शब्द है। हमारा मानना है कि भारत भी यह समझता है कि वह संधि को निलंबित या समाप्त नहीं कर सकता है।’
Home / News / पाकिस्तान के सिंधु जल आयुक्त की भारत को युद्ध की गीदड़भभकी, बोले- समझौते का टूटना नामुमकिन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website