आर्थिक संकट में डूबे पाकिस्तान के लिए होली का त्यौहार खुशी का एक मौका लेकर आया है। यहां पर होली का जश्न जोर-शोर से शुरू हो चुका है। छह मार्च से ही लोग होली की मस्ती में डूब गए हैं। कुछ जगहों पर हिंदू कर्मचारियों को छूट्टी तक दे दी गई है। पाकिस्तान के सिंध से आया वीडियो इस समय ट्विटर पर यूजर्स को काफी आकर्षित कर रहा है। वीडियो सिंध के अमरकोट का है और यहां पर होली के हुड़दंग में गरबा के रस को भी महसूस किया जा सकता है। वीडियो पाकिस्तान के जर्नलिस्ट गुलाम अब्बास शाह ने शेयर किया है। सिंध प्रांत में होली के मौके पर दो दिनों की सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। सिंध, पाकिस्तान का वह हिस्सा है जहां पर अच्छी-खासी संख्या में हिंदू आबादी रहती है।
सबसे ज्यादा हिंदू – अमरकोट और थार के रेगिस्तान में रहने वाले हिंदुओं ने होली का जश्न गरबा करके मनाया। उनके साथ ही साथ कुछ मुसलमानों ने भी इसमें शिरकत की। ऐसा कहा जाता है कि थार और उमरकोट, देश की दो जगहें हैं जहां पर हिंदू और मुसलमान काफी प्यार से रहते हैं। ये होली भी मनाते हैं और दीवाली, ईद के जश्न में भी शामिल होते हैं। अमरकोट, पाकिस्तान की वह इकलौती जगह है जहां पर करीब 51 फीसदी आबादी हिंदुओं की है और 48 फीसदी मुसलमान यहां रहते हैं।
दो दिनों की छुट्टी – सन् 1965 में यहां पर करीब 80 फीसदी हिंदू थे और सिर्फ 20 फीसदी मुसलमान रहते थे। मगर यहां के ज्यादातर हिंदू परिवार, भारत पलायन कर गए जिसकी वजह से आबादी घटती गई। सोमवार को सिंध प्रांत की सरकार ने दो दिनों की छुट्टी का ऐलान किया। सरकार का कहना है कि यहां पर बसा हिंदू समुदाय काफी खुशी के साथ होली का जश्न मनाता है और ऐसे में छुट्टी उनके लिए एक तोहफा है। प्रांतीय सरकार के मुताबिक यह त्यौहार सर्दियों के खत्म होने और बसंत ऋतु के आगमन की सूचना देता है।
बिलावल ने दी शुभकामनाएं – पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सोमवार को हिंदू समुदाय को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि होली वह त्यौहार है जो झूठ पर सच की जीत के बारे में बताता है। ऐसे में सभी को कड़वाहट भुलाकर आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हर नागरिक के पास संविधान के मुताबिक समान अधिकार हैं। ऐसे में उन्हें इस त्यौहार को मनाने का भी पूरा हक है।
Happy #Holi to All my Hindu friends who celebrate. The colourful faces and celebrations of Holi in Umerkot #Pakistan. #Umerkot and the Thar desert are known for religious harmony, where Muslims and Hindus participate in each others’ festivals, such as Holi, Diwali, and Eid pic.twitter.com/EfTJGm7zwo
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) March 6, 2023