Thursday , June 1 2023 5:36 PM
Home / News / India / PAK की टेंशन बढ़ाने आ गया है INS तिहायु, हुआ नौसेना में शामिल

PAK की टेंशन बढ़ाने आ गया है INS तिहायु, हुआ नौसेना में शामिल

16
नई दिल्ली. भारतीय नौसेना में फॉलो ऑन वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ्ट (एफओ-डब्ल्यूजेएफएसी) श्रेणी के जंगी जहाज आईएनएस तिहायु को बुधवार को शामिल किया गया।

इस अवसर पर आईएनएस तिहायु का स्मारक चिह्न भारतीय नौ सेना के वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट को आईएनएस के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर अजय केशव ने सौंपा।

यह छठा वाटर जेट फास्ट अटैक क्राफ यानी डब्ल्यूजेएफएसी है। इनमें चार चेन्नई में तैनात हैं, जबकि तिहायु समेत अन्य दो की तैनाती विशाखापत्तनम में की जानी है।

यह है खासियत
15 टन वाला यह जंगी जहाज 4000-सीरीज के एमटीयू इंजन व आधुनिक संचार उपकरण से लैस है। इसमें आधुनिक मशीनरी कंट्रोल सिस्टम और वाटर जेट्स लगे हैं।

यह जहाज समंदर में ‘5 नॉटिकल माइल यानी 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। इसमें समुद्र में गश्त के लिए बेहद सही माना जाता है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This