लॉस एंजिलिस। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन भा गई हैं। उन्होंने खुलकर अभिनेत्री की तारीफ की और कहा कि वह उन्हें पसंद करते हैं।
हाल के दिनों में खबर आई थी कि अभिनेत्री असांजे के साथ डेटिंग कर रही हैं। वह उनसे मिलने के लिए कई बार लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में भी जा चुकी हैं।
यहां असांजे 19 जून, 2012 से शरण लिए हुए हैं। डेली मेल के अनुसार, असांजे ने एक रेडियो को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘ उनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक और प्रभावशाली है। वास्तव में मैं उन्हें पसंद करता हूं।
वह बहुत अच्छी हैं। मैं ज्यादा निजी जानकारी देना पसंद नहीं करुंगा।’ हाल ही में ‘बेवॉच’ की अभिनेत्री ने कहा था कि असांजे के साथ समय गुजारना उन्हें अच्छा लगता है।
इस महीने के शुरू में पेज सिक्स ने खबर दी थी कि पामेला पिछले चार माह के दौरान असांजे से पांच बार मिल चुकी हैं। उनको हाल ही में 21 जनवरी को असांजे के कमरे में देखा गया था। वह अपने साथ खाने-पीने का सामान भी लेकर गई थीं।