Tuesday , July 15 2025 12:00 PM
Home / Entertainment / Bollywood / परेश रावल ने कहा- सलमान को सेट पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, वो हवा का झोंका हैं… आमिर साहब को समय लगता है

परेश रावल ने कहा- सलमान को सेट पर ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, वो हवा का झोंका हैं… आमिर साहब को समय लगता है

परेश रावल ने हाल ही में सलमान खान और आमिर खान के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सेट पर सलमान खान होते हैं तो जादू होता है। वो काफी सहज हैं। हवा के झोंके की तरह। वहीं, आमिर को लेकर बोला कि उन्हें किरदार में उतरने में थोड़ा समय लगता है।
बॉलीवुड के लगभग हर बड़े सितारे के साथ दिग्गज एक्टर परेश रावल काम कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में आमिर खान और सलमान खान के साथ सेट पर काम करने के अलग-अलग तरीकों पर अपना नजरिया बताया। उन्होंने कहा कि दोनों सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करना कैसा लगता है।
Paresh Rawal ने ‘बॉलीवुड बबल’ के साथ बातचीत में सलमान खान की कैमरे के सामने सहजता की तारीफ की। वो बोले, ‘सलमान किसी भी सीन को दिल की गहराई से समझते हैं। वह बेहद आकर्षक इंसान हैं। पर्दे पर तो वह जादू हैं। जब वह सेट पर आते हैं, तो उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। वह बस उसी में रम जाते हैं।’
‘आमिर साहब को थोड़ा समय लगता है’ – इसके बाद उन्होंने बताया कि आमिर खान का विजन ज्यादा गहन है। उन्हें कैरेक्टर में उतरने के लिए समय की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ‘आमिर को काम करना होगा और चीजों को गहराई और विस्तार से जानना होगा। यही कारण है कि आमिर साहब थोड़ा समय लेते हैं। इस बीच, सलमान हवा का झोंका, कब आया, उड़ाके के ले गया, पता भी नहीं चलता।’
परेश रावल की फिल्में – वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश की ‘हेरा फेरी 3’ में वापसी हो गई है। इसमें अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे। इसके अलावा वो ‘निकिता रॉय’ में भी नजर आएंगे। इसमें सोनाक्षी सिन्हा हैं। ये 18 जुलाई को रिलीज होगी।