
परेश रावल ने अचानक ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी। इसके बाद जो बवाल शुरू हुआ, वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब परेश के वकील ने इस मामले में पहली बार अपना बयान दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि आखिर परेश ने इस फिल्म से दूरी क्यों बनाई।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ के विवाद को लेकर चर्चा में हैं। अब उनके वकीलों आनंद एंड नाइक ने फिल्म से एक्टर के बाहर होने को लेकर लगाए गए आरोपों पर अब अपना पक्ष रखा है। पहली बार उन्होंने इस मामले में बयान जारी किया है।
यह बयान उस समय आया, जब रविवार सुबह Paresh Rawal ने कहा था कि उनके वकील अमित नाइक ने उनके बाहर होने और कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने को लेकर कानूनी जवाब भेज दिया है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘मेरे वकील ने मेरे सही तरीके से फिल्म छोड़ने पर जवाब भेज दिया है। अब सब कुछ साफ हो जाएगा।’
इन कमियों के कारण छोड़ी फिल्म – इसके बाद वकीलों के बयान में बताया गया कि परेश के फिल्म से बाहर होने की असली वजह क्या है। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि उन्हें कहानी, स्क्रीनप्ले और एक लंबा एग्रीमेंट ड्राफ्ट नहीं मिला, जो उनके क्लाइंट के साथ काम शुरू करने के लिए बहुत जरूरी था। इन सब की कमी के कारण और ओरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ने उनके क्लाइंट को नोटिस भेजकर फिल्म बनाने पर आपत्ति जताई, इसलिए उनके क्लाइंट ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया और ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए। उन्होंने ‘टर्म शीट’ (शुरुआती समझौता) को भी खत्म कर दिया है।
इसलिए फिल्म से बनाई दूरी – यह बात फ़िरोज़ नाडियाडवाला (साजिद नाडियाडवाला के चचेरे भाई) को संबोधित करते हुए कही गई। परेश रावल ने फिल्म से इसलिए दूरी बनाई ताकि आपसी संबंधों पर असर न पड़े। विवाद तब शुरू हुआ जब मीडिया में खबर आई कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होकर फैन्स का दिल तोड़ दिया। इसके बाद अक्षय कुमार ने कानूनी कदम उठाया। अक्षय कुमार इस फिल्म के निर्माता भी हैं।
क्रिएटिव मतभेद नहीं – परेश रावल ने यह भी साफ किया कि उनका फिल्म छोड़ने का कारण निर्देशक प्रियदर्शन से कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रियदर्शन के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है। उन्होंने यह भी बताया कि यह फैसला उन्होंने सोच-समझकर लिया, क्योंकि अब ‘बाबू भैया’ का किरदार उनके भीतर की कला को आकर्षित नहीं कर पा रहा था।
लौटा दिए 11 लाख रुपये – रविवार को उनके वकीलों के बयान से यह और साफ हुआ कि परेश रावल अब फिल्म के लिए किसी प्रकार से जिम्मेदारी नहीं है और उन्होंने मिली रकम 11 लाख रुपये ब्याज सहित लौटा दी है।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘हेरा फेरी 3’ विवाद पर परेश रावल के वकील ने पहली दफा तोड़ी चुप्पी, गिनाईं वो कमियां, जिस कारण छोड़ी फिल्म
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website