भारत ने ऐतिहासिक पेरिस जलवायू समझौते को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है। भारत के इस कदम से पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। रविवार को गांधी जयंती के मौके पर भारत ने पेरिस समझोते को आधिकारिक रूप से लागू किया तो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर पीएम मोदी की तरीफ की, उन्होंनें लिखा, ”गांधीजी हमारे बच्चों के लिए दुनिया बनाना चाहते थे। पेरिस समझौते में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीयों ने वही विरासत आगे बढ़ाई है।”
ओबामा की तारीफ का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंनें लिखा ”प्रकृति के प्रति प्यार और चिंता भारतीय संस्कृति है। भारत जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध है।”