चीन के अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे हुए हैं। सरकार भले आंकड़े छिपाए लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो और तस्वीरें वास्तविकता दिखा रहे हैं। एक खौफनाक वायरल वीडियो में चीन के मौजूदा स्वास्थ्य संकट की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में व्हीलचेयर पर बैठे कुछ मरीज लाशों से सिर्फ कुछ फीट की दूरी पर नजर आ रहे हैं। कथित तौर पर चीनी राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में एक मरीज ने कुछ दिनों पहले यह वीडियो रेकॉर्ड किया था जिसमें कुछ लाशें फर्श पर बिखरी दिखाई दे रही हैं। अस्पताल में मरीजों की भीड़ को भी देखा जा सकता है।
इस तरह के वीडियो ऐसी आशंकाओं के बीच सामने आ रहे हैं कि चीन कोरोना की अब तक की सबसे भयानक लहर का सामना कर रहा है। करीब दो हफ्ते पहले सरकार ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दी थी जिसके बाद से हालात बिगड़ने लगे हैं। ज्यादातर पश्चिमी देशों की तुलना में चीन की टीकाकरण दर बहुत कम है। इस वजह से विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि देश के 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से जान गंवा सकते हैं।
लाश के साथ बैठे दिखे मरीज – चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक छोटी सी क्लिप देश के खस्ताहाल हेल्थ सिस्टम को दिखाती है। यह वीडियो कुछ दिनों पहले कथित तौर पर बीजिंग चुइयांग्लु अस्पताल में रेकॉर्ड किया गया था जहां कोविड और साधारण, दोनों तरह के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। फुटेज में मास्क पहने एक मरीज सफेद चादर में लिपटी एक लाश के पास व्हीलचेयर पर बैठा दिखाई दे रहा है। इसके पास बेड पर एक और लाश को देखा जा सकता है जबकि हॉस्पिटल वार्ड की फर्श पर अन्य लाशें बिखरी हुई हैं।
Dec 18, at #Beijing Chuiyangliu Hospital (北京垂杨柳医院), patients and bodies stayed in the same room.#chinalockdown #ZeroCOVIDpolicy#CCPChina #COVID19 #CCPVirus #AmazingChina #COVID #ZeroCovid#lockdown #XiJinping #CCP #China pic.twitter.com/9arXmNIGNN
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) December 20, 2022