Saturday , July 26 2025 4:57 AM
Home / News / लाइबेरिया में राष्ट्रपति पद के लिए हुआ शांतिपूर्ण मतदान

लाइबेरिया में राष्ट्रपति पद के लिए हुआ शांतिपूर्ण मतदान


मोनरोविया: लाइबेरिया में आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर जॉर्ज व्याह और उप-राष्ट्रपति जोसेफ बोआकई के बीच है।

वोटरों ने राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए आज मतदान किया। वह 12 वर्षों तक राष्ट्रपति पद पर रहने के बाद पद छोड़ रही है। मतदान केंद्र बंद होने के बाद अब वोटों की गिनती शुरू होगी और अगले कुछ दिनों में नतीजे आने की संभावना है।