Saturday , July 27 2024 3:29 PM
Home / Off- Beat / यहां मौत से पहले ही लोग करवा रहे अपनी कब्र की बुकिंग, कब्रिस्तान में भी तय हुआ कोटा

यहां मौत से पहले ही लोग करवा रहे अपनी कब्र की बुकिंग, कब्रिस्तान में भी तय हुआ कोटा

21

कंक्रीट के जंगलों के बीच रहते इंसानों को अब अपनी मौत के बाद सुकून पाने के लिए कब्र भी नसीब नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि लोगों को अब जिंदा रहते ही अपनी कब्र के लिए जमीन की एडवांस बुकिंग करानी पड़ रही है। जी हां, यह हकीकत है आगरा की। जहां घोषणा कर दी गई है कि ईसाई परिवारों को अब कब्रिस्तान में केवल एक प्लॉट ही मिलेगा जिसके लिए उन्हें पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवा कर बुकिंग करानी होगी।
सबसे बड़ी विडंबना यह है कि कब्र का साइज भी छह बाई चार फीट का तय कर दिया गया है। बुकिंग कराने वाला व्यक्ति कब्रिस्तान में इसके अलावा किसी अन्य स्थान का उपयोग नहीं कर सकेगा।
मीडिया में छपी खबरों की मानें तो आगरा स्थित सेंट मैरी चर्च के कैथोलिक पादरी फादर मून लाजरस ने चर्च में इसकी आधिकारिक घोषणा की है। जरूरत की जमीन न मिल पाने पर यह निर्णय लिया गया और यह पहल देश भर के कैथोलिक समुदाय पर लागू हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक आगरा महाधर्म प्रांत के मीडिया प्रभारी फादर मून लाजरस का कहना है कि वैसे तो देश भर में समाज के कब्रिस्तान मौजूद हैं, लेकिन शहर चाहें बड़ा हो या छोटा हर जगह जमीन की कमी हो गई है। इसी को देखते हुए कब्रिस्तान में कोटा तय कर दिया गया है।
इसी कोटे के मुताबिक चाहे छोटा परिवार हो या बड़ा प्रत्येक परिवार को छह बाई चार का एक प्लॉट ही मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्लॉट को लेकर किसी भी परिवार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसके लिए परिवारों का नाम कब्रिस्तान के रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।
कम होती जमीन की समस्या को देखते हुए मुंबई में सबसे पहले इसकी शुरुआत की गई है। लोगों को इस पहल से जोड़ने के लिए जागरूकता की जा रही है। हर रविवार को चर्च में प्रार्थना के बाद लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाती है।
हालांकि यह घोषणा ऐसे वक्त काफी चौंकाने वाली है जब लोग अपनी जिंदगी बिताने के लिए एक आशियाना बनाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *