
अमेरिका के वाशिंगटन में पियर्स काउंटी में एक ऐसा नजारा देखने को मिला कि लोगों के होश उड़ गए । यहां चलती सड़क पर कारों के बीच एक विमान ने अचानक लैंडिग कर ली। विमान को लैंडिग करते हुए एक कार कैमरे ने कैद कर लिया। इसके बाद ये वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल KR2 प्लेन उड़ा रहे पायलट के फ्यूल सिस्टम में कुछ गड़बड़ आ गई थी।
इसके बाद अचानक इमरजेंसी में उसे सड़क पर विमान की लैंडिग करना पड़ी। ये सिंगल प्रॉपेलर प्लेन था। ये वीडियो ट्विटर पर वाशिंगटन के एक सैन्यकर्मी जॉन्ना बेटिस्टे द्वारा शेयर किया गया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘केआर2 सिंगल प्रॉप की सुबह 8.15 पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है।’ ट्रूपर थॉम्पसन ने इस घटना के चश्मदीद हैं।
उनके मुताबिक उन्होंने प्लेन को इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए देखा। उन्हें ये नहीं पता था कि पायलट को किसी तरह की समस्या आ रही है। वायरल हो रहे वीडियो में पायलट इमरजेंसी लैंडिग कराते और प्लेन से बाहर कूदते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website