Wednesday , October 15 2025 8:52 AM
Home / Off- Beat / यहां आलू के अंदर रहते हैं लोग, देखिए ‘Potato House’ का अनोखा नजारा

यहां आलू के अंदर रहते हैं लोग, देखिए ‘Potato House’ का अनोखा नजारा


400 एकड़ के मैदान के बीच स्थित है होटल : हम जिस शानदार होटल की बात कर रहे हैं वह अमेरिका के साउथ बोइस आयडाहो नाम की जगह पर है। यह लगभग 400 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। होटल बाहर से एकदम आलू की आकृति का बना है। मगर अंदर से शानदार होटल की तरह बना हुआ है।
‘Idaho Potato Hotel’ के नाम से मशहूर : आलू की आकृति का यह होटल ‘आयडाहो पोटेटो होटल’ के नाम से मशहूर है। यहां के अंदर व बाहर का नजारा देखने योग्य है। साथ ही 2 लोगों के इसमें रहने के विशेष प्रबंध किए गए है।
आलू के प्रतीक वाला शानदार होटल : दरअसल, अमेरीकी राज्य आयडाहो की जलवायु आलू की खेती के लिए बेहद फायदेमंद है। ऐसे में यहां पर बाकी जगहों के मुकाबले में आलू की पैदा अधिक होती है। इसी लिए यहां पर आलू के प्रतीक का होटल बनाया गया।
200 डॉलर एक दिन का किराया : बात इस होटल में रहने की करें तो वो हर किसी के बस की बात नहीं है। असल में, यहां एक दिन का किराया 200 डॉलर है। ऐसे में हर कोई इस शानदार व अलग होटल का मजा नहीं उठा सकता है। मगर यहां पर 2 लोगों के रहने के लिए बेडरूम व वॉशरूम का खास प्रबंध किया गया है।