मुंबई:
आलिया भट्ट की आगामी फिल्म शाहरुख खान के साथ आएगी जिसका निर्माण गौरी शिंदे कर रही हैं। फिल्म का शीर्षक अभी निश्चित नहीं हुआ है, लेकिन आलिया ने सुपर स्टार शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की है।
आलिया ने कहा, ‘‘वह (शाहरुख) सभी की बात सुनते हैं और किसी को मना नहीं करते। मैं उनके साथ काम करके बहुत खुश हूं। लोग उन्हें पसंद करते हैं।’’ बाइस वर्षीय आलिया ने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छी फिल्म है। गौरी और शाहरख के साथ काम करना खुशी की बात है। यह अभी तक का एक अद्भुद अनुभव होगा।’’ अफवाह थी कि ‘हाईवे’ की अभिनेत्री की अगली फिल्म एक रीमेक होगी जिसमें उनके साथ अभिनेता शाहिद कपूर होंगे। इसके अलावा वह वरण धवन के साथ ‘हपटी शर्मा की दुल्हनिया’ श्रंखला की अगली फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में दिखाई देंगी। हालांकि आलिया ने इन अफवाहों को बकवास बताते हुये कहा, ‘‘मैंने भी इस तरह की दो तीन खबरें देखी हैं, लेकिन मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता।’’ उल्लेखनीय हे कि आलिया की अगली फिल्म शकुन बत्रा निर्देशित ‘कपूर एंड संस’ है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 18 मार्च को प्रदर्शन के लिए जारी होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website