Sunday , January 11 2026 11:17 AM
Home / Entertainment / जेम्स कैमरून की ‘अवतार 3’ देख रो पड़े लोग, एक बोला- ऑस्कर की हकदार है ये

जेम्स कैमरून की ‘अवतार 3’ देख रो पड़े लोग, एक बोला- ऑस्कर की हकदार है ये


जेम्‍स कैमरून की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है, और रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दिया है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से माना जा रहा है कि यह ओपनिंग डे पर ही वर्ल्डवाइड 2400 करोड़ की कमाई करेगी। फिल्म देखने के बाद लोग जिस तरह की बातें कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि यह कमाई का जबरदस्त रिकॉर्ड बनाएगी। Avatar: The Way of Water की रिलीज के तीन साल बाद जेम्स कैमरून चौथे पार्ट ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ लौटे हैं। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और ऐसा लग रहा है कि यह इंतजार सफल रहा है। फिल्म देखने के बाद जो शुरुआती रिव्यूज आए हैं, उसके मुताबिक ‘अवतार 3’ को लोगों ने ‘मास्टरपीस’ बताया है। एक यूजर तो रो पड़ा और कहा कि यह ऑस्कर की हकदार है।