Saturday , May 10 2025 3:50 AM
Home / Entertainment / Bollywood / JR NTR की दुबली-पतली बॉडी और ढीली पैंट देख चौंके लोग, बोले- कपिल वाला इंजेक्शन लिया क्या! बचाव में आए फैंस

JR NTR की दुबली-पतली बॉडी और ढीली पैंट देख चौंके लोग, बोले- कपिल वाला इंजेक्शन लिया क्या! बचाव में आए फैंस


जूनियर एनटीआर की हालिया तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसमें उनके वजन घटाने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों ने ओज़ेम्पिक के इस्तेमाल का दावा किया, तो वहीं फैंस ने उनके बचाव में कई तर्क दिए, जैसे कि ऋतिक रोशन के साथ फिल्म और आने वाले रोल्स के लिए तैयारी।
एक्टर जूनियर एनटीआर को अपने करियर के शुरुआती दौर में वजन से जूझना पड़ा, लेकिन एसएस राजामौली की 2007 की फिल्म ‘यामाडोंगा’ के बाद से वे फिट हैं। लेकिन एक्टर की नई तस्वीर ने इंटरनेट पर उनकी शर्ट की कीमत से लेकर उनके इतना वजन कम करने के कारणों तक हर चीज पर चर्चा शुरू कर दी है। ओज़ेम्पिक के इस्तेमाल की बातें अब आम हो गई हैं। एक्टर को लेकर भी लोगों ने यही कहा कि वो इसे ले रहे हैं लेकिन फैंस उनके बचाव में आ गए।
एक्स पर कई फैंस ने जूनियर एनटीआर की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह नीली शर्ट और काली पैंट पहने हुए हैं और दुबई में जिस होटल में रुके थे, उसके कर्मचारियों के साथ पोज दे रहे हैं। जबकि कुछ लोग इस बात से हैरान थे कि उनकी ETRO शर्ट की कीमत ₹85,000 थी। वहीं बाकी लोग हैरान थे कि वह अचानक इतने दुबले-पतले क्यों दिखने लगे।
क्या जूनियर एनटीआर ने ऐसे घटाया वजन! – Reddit यूजर ने उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- जूनियर एनटीआर को क्या हुआ, कोई स्वास्थ्य समस्या? एक ने लिखा- हम मोटा टाइगर वापस चाहते हैं, तस्वीर के नीचे एक एक्स यूजर ने लिखा- टाइगर ने ओजेम्पिक ले लिया है। मुझे उनकी पुरानी हीरोइनें और गाने याद आते हैं। कृपया प्लास्टिक सर्जरी की चीजों को ऐसे न लें एनटीआर गारू।