बुधवार को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर द्वारका सेक्टर 10 के पैसिफिक अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर में अचानक आग लग गई। आग के कारणों का तत्काल तो पता नहीं चल पाया लेकिन अंदेशा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
दो जिंदगियां बचाने के लिए लोगों ने नीचे ढेर सारे गद्दे बिछा दिए। उसके बाद कुछ लोगों ने मोटी चादर को पकड़ रखा था। पूजा पंत जब कूदी तो वह चादर पर गिरने से पहले दूसरी और तीसरी मंजिल से टकरा गई। इसमें उन्हें पैर, गले और रीढ़ की हड्डी में कुछ फ्रैक्चर आए। बाद में जब दादी नीचे कूदी तो वह गद्दे पर नहीं आ पाईं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब जसूरी देवी नीचे कूदीं तो जिन लोगों ने चादर पकड़ी थी, उसका एक कोना छूट गया। इसी कारण जसूरी देवी (83) को काफी चोट आई और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
काफी देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई – पूजा के पिता महेश ने बताया कि जब काफी देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी सोसायटी के मेन गेट से अंदर नहीं आ पाई और आग जब फैलने लगी तो उनके पास कूदने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। महेश एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं। उनकी पत्नी की मौत कोविड में हो गई थी।
दादी से मिलने जापान से आई थी पूजा – पिछले ही महीने पूजा (30) अपने पति के साथ दादी जसूरी देवी से मिलने जापान से दिल्ली आई थी। लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं होगा कि उसकी ये छुट्टियां हादसे में बदल जाएंगी। पूजा के पिता महेश ने बताया कि जापान से छुट्टियां मनाने आई थी। अगले हफ्ते ही उसे वापस जाना था। महेश ने बताया कि पूजा की कूदते वक्त बालकनी में कपड़े सुखाने के रॉड से चोट लग गई। इससे उसे फ्रैक्चर हुआ है।
Home / News / India / गद्दे-चादर बिछा नीचे खड़े थे लोग, पर किस्मत देखिए.. द्वारका के जलते फ्लैट का वो दर्दनाक पल