Monday , April 21 2025 5:02 AM
Home / News / न्यूजीलैंडःआसमान में टकराए विमान, 2 पायलटों की मौत

न्यूजीलैंडःआसमान में टकराए विमान, 2 पायलटों की मौत


न्यूजीलैंड के मास्टरटोन शहर में रविवार को हूड एयरोड्रम के पास दो हल्के विमानों की हवा में टक्कर हो गई जिससे दोनों विमानों के पायलटों की मौत हो गयी।
न्यूजीलैंड हेराल्ड समाचारपत्र ने बताया कि दोनों विमानों में टक्कर के बाद आग लग गई और वे जमीन पर गिर गई। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के समय मौसम भी ठीक था।

नागर विमानन प्राधिकरण हादसे के कारणों की जांच के लिए एक टीम भेजेगी। परिवहन दुर्घटना जांच आयोग भी हादसे की वजह की जांच करेगी।